Jan 28, 2024, 07:13 PM IST

यूट्रस में अचानक होने लगता है दर्द? हो सकती है ये बीमारी   

Abhay Sharma

अक्सर महिलाएं गर्भाशय यानी यूट्रस में होने वाले दर्द को पीरियड्स का दर्द समझ लेती हैं और इसपर ध्यान नहीं देती हैं. लेकिन, आपको बता दें कि यूट्रस में दर्द किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. 

अगर आपको ये समस्या होती है तो आपको इसे भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से आपकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. आइए  जानते हैं किन समस्याओं के कारण यूट्रस में अचानक से दर्द उठने लगता है. 

बता दें कि कई बार महिलाओं के गर्भशय में सूजन हो जाती है और इस कारण असहनीय दर्द उठता है. गर्भाशय में सूजन होने के पीछे इंफेक्शन, फाइब्रॉइड्स, पीसीओएस या पीसीओडी की समस्या आदि हो सकती है.  

आजकल की खराब लाइफस्टाइल का बुरा असर महिलाओं की सेहत पर पड़ता है और इसके कारण एंडोमेट्रियोसिस की समस्या काफी बढ़ रही है. यह भी यूट्रस में दर्द का कारण बनता है.  

वहीं महिलाओं के यूट्रस यानी गर्भाशय में दर्द का सामान्य कारण मासिक धर्म यानी पीरियड्स है, इस दौरान महिलाओं को पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेना चाहिए और हल्का गुनगुना पानी ही पीना चाहिए. 

बता दें कि गर्भाशय से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज करने से आप इनफर्टिलिटी का शिकार हो सकती हैं और आपको अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.  

ऐसे में गर्भाशय संबंधित समस्याओं को बढ़ने से पहले ही हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह लें, ताकि समय रहते आप इन बीमारियों से छुटकारा पा सकें.