Jan 18, 2024, 02:09 PM IST

क्या है IVF Treatment लेने की सही उम्र?

Abhay Sharma

मां बनने का अहसास हर महिला के लिए खास होता है. लेकिन, कई बार विभिन्न कारणों की वजह से महिलाएं मां नहीं बन पाती हैं, ऐसी स्थिति में कई महिलाएं आईवीएफ ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं.  

बता दें कि आईवीएफ एक ऐसा विकल्‍प है, जिसकी मदद से गर्भधारण किया जा सकता है.  मां बनने के लिए आईवीएफ यानी इन वीट्रो फर्टिलाइजेशन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली तकनीक है.  

 इसके लिए महिला के अंडों और पुरूष के शुक्राणुओं को बाहर निकाल कर लैब में रखा जाता है और फिर उन्हें वहां मिला दिया जाता है. इससे एक नया भ्रूण बनता है, फिर इस भ्रूण को वापस महिला के गर्भ में रख दिया जाता है.  

IVF ट्रीटमेंट उन महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं है, जो कई सालों से गर्भधारण की कोशिश कर रही हैं लेकिन सफल नहीं हो पा रही हैं. हालांकि IVF ट्रीटमेंट लेने की सही उम्र क्या है, आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए.

बता दें कि आईवीएफ के लिए 30 से 35 तक की उम्र महिला के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है, क्योंकि इस उम्र में अंडों की गुणवत्ता बेहतर होती है. 

वहीं पुरुषों की उम्र 40-45 साल तक आईवीएफ के लिए ठीक मानी जाती है, क्योंकि इस उम्र तक पुरुषों शुक्राणुओं की गुणवत्ता अच्छी बनी रहती है.

इसके अलावा आईवीएफ प्रक्रिया के लिए माहवारी के 10वें दिन से लेकर 20वें दिन के बीच का समय सबसे उपयुक्त माना जाता है.