Jul 1, 2023, 07:28 PM IST

सिकल सेल एनीमिया क्या है जिसके खात्मे के लिए पीएम मोदी ने बनाया प्लान?

DNA WEB DESK

सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक रोग है. 

पीएम मोदी ने कहा है कि इस रोग का खत्म होना जरूरी है. इसके लिए पीएम मोदी ने प्लान बनाया है.

इस रोग की वजह से शरीर में मौजूद लाल रक्त कोशिकाओं की संरचना पर प्रभाव पड़ता है.

रेड ब्लड सेल्स पूरे शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन करती है.

लाल रक्त कोशिकाएं आमतौर पर गोल और लचीली होती हैं, इसलिए वे रक्त वाहिकाओं के माध्यम से आसानी से चलती हैं.

सिकल सेल एनीमिया में इनका आकार बदलता है और शरीर में हिमोग्लोबिन का संचरण प्रभावित होता है.

मरीज के शरीर में खून की कमी होने लगती है.

यह आदिवासियों में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है.

आदिवासी किशोरों में इसकी वजह से पीलिया के लक्षण नजर आते हैं.

आंखों पर इसका प्रभाव पड़ता है. संक्रमण से लड़ने में दिक्कत आती है.

सीने, पेट, बांहों, पैरों और शरीर में इसकी वजह से दर्द बना रहता है.

सीने में दर्द, बुखार, कफ और सांस लेने में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.