Apr 12, 2025, 01:31 PM IST
शरीर के किसी भी अंग में मस्सा अगर हो जाए तो इससे किसी तरह की परेशानी तो नहीं होती है, न ही दर्द या जलन की समस्या होती है.
हालांकि, अगर ये चेहरे पर निकल आए तो लुक्स पर असर पड़ता है, कई लोगों को यह काफी ज्यादा अटपटा सा भी लगता है.
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर आसान नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शरीर में निकले मस्से को हटाने में मदद कर सकते हैं.
इसके लिए प्याज को कद्दूकस करके इसे मलमल के कपड़े से छान लें और इसका रस अलग कर रस को सुबह और शाम रोजाना मस्से पर लगाएं.
बरगद के पत्तों का रस निकालकर मस्सों पर लगाने से स्किन सॉफ्ट हो जाती है और कुछ समय के बाद मस्से झड़कर निकल जाते हैं.
आलू को काटकर दिन में 3 से 4 बार मस्से पर रगड़ने से मस्सा अपने आप सूख जाता है. आलू मस्सा हटाने के काम कर सकता है.
इसके अलावा अलसी के बीजों को पीसकर इसमें शहद मिलाएं और इस पेस्ट को मस्सों पर लगाएं. इससे मस्सा निकलकर गिर जाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)