Apr 26, 2025, 02:15 PM IST
खड़े होते ही आते हैं चक्कर ये हो सकता है बड़ा कारण
Anamika Mishra
कई बार अचानक उठने की वजह से खून का बहाव दिमाग तक नहीं पहुंच पाता है और आपको चक्कने आने लगता है.
पानी की कमी से आपको चक्कर आ सकता है. इसकी वजह से आपको ब्लड प्रेशर गिर जाता है दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.
इसके अलावा समय पर भोजन न करना या पोष्टिक आहार न लेना भी इसका कारण हो सकता है.
कमजोरी, खून की कमी से भी चक्कर आने की समस्या हो सकती है.
कई बार एक ही जगह बैठे रहे से खून का बहाव धीमा होता जाता है, जिसकी वजह से अचानक खड़े होने पर चक्कर आने लगता है.
कभी कबार नर्व सिस्टम की गड़बड़ी, या हार्ट प्रॉब्लम की वजह से भी चक्कर आ सकता है.
महिलाओं में पीरियड्स के दौरान कई हार्मोनल बदलाव होते हैं. इसकी वजह से भी खड़े होती ही चक्कर आ सकता है.
Next:
आपकी ये आदतें रिश्ते में घोल देती हैं जहर
Click To More..