May 1, 2025, 08:44 PM IST

पुरुषों में सबसे ज्यादा किस कैंसर का होता है खतरा?

Abhay Sharma

कैंसर का नाम सुनते ही मन में डर की एक लहर दौड़ जाती है, WHO के मुताबिक, 2022 में 14.1 लाख नए मामले और 9.1 लाख लोगों की मौत हुई. 

कुछ कैंसर के प्रकार हैं जो पुरुषों में ज्यादा तो कुछ कैंसर महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलते हैं, क्या आप जानते हैं पुरुषों में सबसे ज्यादा कौन सा कैंसर देखा जाता है? 

बता दें कि पुरुषों में सबसे ज्यादा प्रोस्टेट कैंसर के मामले देखे जाते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रोस्टेट कैंसर, पुरुषों की प्रोस्टेट ग्रंथि में होता है. 

यह धीरे-धीरे बढ़ता है और कई बार शुरुआती चरणों में इसके लक्षण भी नहीं दिखाई देते हैं, इसलिए इसके लक्षणों के बारे में जान लेना जरूरी है. 

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षणों में पेशाब करते समय कठिनाई, बार-बार पेशाब आना, पेशाब में रुकावट या अचानक बंद हो जाना, पेशाब में खून आने के अलावा 

पेल्विक क्षेत्र में दर्द या बेचैनी, सेक्स करने में परेशानी, वजन घटना और थकान जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं, इन लक्षणों पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. 

प्रोस्टेट कैंसर की जांच के लिए प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन (PSA) टेस्ट और डिजिटल रेक्टल एग्जामिनेशन (DRE) टेस्ट किया जाता है.    

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.