Jan 7, 2025, 04:35 PM IST
शराब पीने की वजह से शरीर के कौन से हिस्से में होता है नशा?
Rahish Khan
दुनिया में शराब पीने वालों की कमी नहीं है. शराब के शौकीन अलग-अलग स्टाइल में पीना पसंद करते हैं.
कुछ लोग पानी के साथ शराब को मिक्स करते हैं. तो कुछ सोडा या कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब पीते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि किस कॉम्बिनेशन के साथ शराब का नशा सबसे ज्यादा होता है?
सोडा में कार्बन डाई ऑक्साइड होता है. अल्कोहल में इसे मिलाने पर शराब से बुलबुले उठने लगते हैं.
शराब में सोडा मिलाकर पीने से यह शरीर में तुरंत घुल जाता है. इससे शरीर को नशे का एहसास तुरंत होने लगता है.
शराब का नशा सबसे पहले दिमाग पर होता है. फिर पूरी बॉडी हो एहसास होने लगता है.
फॉस्फोरिक एसिड शरीर के कैल्शियम को यूरीन के जरिए बाहर निकालता है, जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं.
कुछ लोग कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब पीते हैं. लेकिन सोडे के मुकाबले कोल्डिंक में शराब पीने से नशा धीमा होता है.
वहीं पानी के साथ शराब पीने वालों में भी नशा धीमा होता है. इससे अन्य कॉम्बिनेशन के मुकाबले शरीर को कम नुकसान होता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
Next:
इस देश में बुक किए जाते हैं सबसे ज्यादा OYO
Click To More..