Apr 22, 2024, 04:51 PM IST

हनुमान जी से सीखें ये गुण, बदल जाएगा जीवन

Abhay Sharma

आज हम आपको हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी के कुछ ऐसे खास गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सफलता हासिल कर सकते हैं. 

हनुमान जी से सीखें गुण

हनुमान जी कभी किसी काम में असफल नहीं हुए, उन्होंने जो ठान लिया वो करके दिखाया. ऐसे में जो लोग कठिनाई सामने आने पर हार मान लेते हैं, उन्हें हनुमान जी से ये गुण सीखना चाहिए. 

कभी हार न मानना

हनुमान जी की भक्ति की हमेशा मिसाल दी जाती है, उन्होंने अपना सबकुछ भगवान राम को समर्पित कर दिया था. ऐसे में आपको हनुमान जी सीखना चाहिए कि किस प्रकार निःस्वार्थ भाव से भक्ति की जाती है. 

भक्ति

हनुमान जी ने बड़ी ही चतुराई से समुद्र पार करते वक्त सुरसा के मुंह में प्रवेश कर वापस बाहर आ गए. आप उनसे ये गुण भी सीख सकते हैं. 

चतुराई

लंका में रावण के अशोक वाटिका में जब  मेघनाथ ने हनुमान जी पर  ब्रह्मास्त्र चलाया, तब हनुमान जी चाहते तो इसका तोड़ निकाल सकते थे. लेकिन, वे ब्रह्मास्त्र का महत्व कम नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ब्रह्मास्त्र का अघात सहा.  

आदर्शों पर जीना

अशोक वाटिका में हनुमान जी ने अपने संवाद कौशल से सीता जी को इस बात का भरोसा दिलाया कि वह भगवान राम के दूत हैं.  

संवाद कौशल

 हनुमान जी को जो भी कार्य दिया गया उसपर हनुमान जी पूरी तरह से खुद को समर्पित कर देते थे. हनुमान जी के इन गुणों को अपनाकर आप भी जीवन में सफलता हासिल कर सकते थे.  

कार्य के प्रति समर्पण