May 12, 2025, 07:00 PM IST
अगर कोई आपसे कहे कि शरीर में एक नहीं बल्कि 2 दिल हैं, तो क्या आप इसपर यकीन करेंगे? कोई भी इस बात को नहीं मानेगा.
क्योंकि हर किसी के शरीर में एक ही दिल होता है, जो सीने में मौजूद होता है और यह ब्लड पंपिंग का काम करता है.
लेकिन, आज हम आपको शरीर के एक ऐसे अंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे शरीर का दूसरा दिल कहा जाता है.
जी हां, पैरों के एक हिस्से को शरीर का 'दूसरा दिल' कहते हैं, यह है काफ मसल्स यानी पिंडली की मांसपेशियां.
काफ मसल्स टांगों के निचले हिस्से में, घुटनों के नीचे और एड़ियों के ऊपर होते हैं और ये 2 मांसपेशियों से मिलकर बने होते हैं.
पहला गैस्ट्रोकनिमियस और दूसरा है सोलियस. बता दें कि ये मांसपेशियां चलने, दौड़ने, सीढ़ी चढ़ने जैसे कामों में मदद करती हैं.
हमारा दिल खून को पूरे शरीर में पंप करता है, तो वह पैरों तक भी पहुंचता है. फिर इस खून को वापस दिल तक पहुंचाने में काफ मसल्स मदद करता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये पंप की तरह काम कर खून को नीचे से ऊपर यानी कि पैरों से वापस दिल तक पहुंचाता है. इसलिए इसे दूसरा दिल कहते हैं.