May 20, 2024, 06:29 PM IST

लाल ही क्यों होता है खून का रंग?

Abhay Sharma

अक्सर कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि खून का रंग लाल ही क्यों होता है? पीला, हरा या कोई दूसरा रंग क्यों नहीं. 

आइए जानते हैं आखिर क्यों लाल रंग का ही होता है खून, इसके पीछे की वजह क्या है...

दरअसल, इंसान के खून में रेड ब्लड सेल (RBC) और व्हाइट ब्लड सेल (WBC) होते हैं और रेड ब्लड सेल में हीमोग्लोबिन नामक माॅलीक्यूल होता है. 

 इसकी मदद से हमारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचती है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हीमोग्लोबिन में हीम होती है, जिससे शरीर में मौजूद लाल रक्त कोशिकाएं लाल होती हैं.

वहीं, व्हाइट ब्लड सेल में रेड ब्लड सेल की तरह  हीमोग्लोबिन नहीं होता है, जो हमारे खून को लाल बनाता है. 

बता दें कि हीमोग्लोबिन नाम का प्रोटीन ही आयरन से कंबाइंड करके खून का रंग लाल कर देता है.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.