Mar 26, 2025, 01:49 PM IST

क्यों महसूस होती है गुदगुदी? जानें रोचक फैक्ट

Aman Maheshwari

त्वचा पर हल्का दबाव पड़ने पर या किसी के छूने पर उत्तेजना होती है जिसके कारण तंत्रिका तंतुएं उत्तेजित हो जाती हैं.

इस उत्तेजना को तंत्रिक संदेश के जरिए मस्तिष्क तक पहुंचाते हैं. इससे गुदगुदी महसूस होती है.

ऐसा खेल-कूद के दौरान अचानक से उत्तेजना होने से होता है. गुदगुदी पेट, पैरों और हाथों में अधिक महसूस होती है.

गुदगुदी होने के पीछे का कारण तंत्रिका तंत्र होता है. यह त्वचा के संपर्क में आने पर छोटी-छोटी उत्तेजनाओं का पता लगाता है.

इसके बाद मस्तिष्क को इसके बारे में पता लगता है. व्यक्ति को कई बार डर और तनाव के कारण भी उत्तेजना महसूस होती है.

गुदगुदी का अनुभव बच्चों और युवाओं को अधिक होता है. गुदगुदी से व्यक्ति को अच्छा महसूस होता है और मजा आता है.

अक्सर बच्चे गर्दन, पेट, बगल, कान के आसपास छू लेने से लोटपोट होकर हंसने लगते हैं. ऐसा गुदगुदी की वजह से होता है.