May 18, 2024, 03:30 PM IST

पुरुष या महिला, कौन ज्यादा होता है डायबिटीज का शिकार?

Abhay Sharma

डायबिटीज की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है, खासतौर से भारत में. इसका सबसे बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान की आदत है.   

लेकिन, क्या आप जानते हैं पुरुष या महिला में सबसे ज्यादा डायबिटीज का खतरा किन्हें होता है? आइए जानते हैं...   

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS-5) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले डायबिटीज का खतरा कम है.  

यानी पुरुषों में डायबिटीज की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल की उम्र से ऊपर 9% महिलाओं को डायबिटीज है. 

वहीं इसी उम्र में 11.3% पुरुषों को डायबिटीज है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 12.4% महिलाएं और 14.5% पुरुष गंभीर डायबिटीज से पीड़ित हैं. 

ऐसे में लाइफस्टाइल और खानपान पर फोकस करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है, ताकि इस गंभीर बीमारी से बचा जा सके. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.