Dec 2, 2024, 11:17 PM IST
कुछ बच्चों का ब्लड ग्रुप माता-पिता से क्यों नहीं करता मैच?
Rahish Khan
माना जाता है कि माता-पिता के रक्त समूह (Blood Group) के आधार पर बच्चे का ब्लड ग्रुप तय होता है.
अगर माता-पिता का ब्लड ग्रुप A या B है, तो बच्चे का ब्लड ग्रुप भी A, B, या AB होने के चांस रहते हैं.
लेकिन यह जरूरी नहीं है कि माता-पिता के आधार पर ही बच्चे का ब्लड ग्रुप होगा.
दरअसल, रक्तदान में सबसे महत्वपूर्ण कारक ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम होता है.
खून में ह्यूमन ल्यूकोसाइट एंटीजन (HLA) होता है, जो हमारे शरीर में कोशिकाओं की पहचान करने में मदद करता है.
अगर माता-पिता का एचएलए मैच नहीं होता तो बच्चे का शरीर उनके रक्त को अस्वीकार कर सकता है.
वहीं इंसान के ब्लड में आरएच (Rh) फैक्टर भी अहम होता है. यह एक प्रकार का प्रोटीन होता है.
अगर किसी व्यक्ति के खून यह प्रोटीन होता है तो Rh पॉजिटिव कहलाता है. अगर नहीं तो Rh नेगेटिव कहा जाता है.
Next:
दाउद इब्राहिम का 'समधी' है ये दिग्गज क्रिकेटर
Click To More..