Jun 7, 2024, 08:45 PM IST

सड़क के किनारे कतार में क्यों लगे होते हैं कनेर के फूल, सोचा है?

Abhay Sharma

आपने अक्सर आते-जाते सड़कों के किनारे या डिवाइडर पर कनेर के फूल लगे हुए देखे होंगे, क्या आप जानते हैं सड़क किनारे कनेर ही क्यों लगाया जाता है?

दरअसल, इसके पीछे कई कारण हैं. बता दें कि सड़क के किनारे अक्सर मिट्टी में गिट्टी और पत्थर अधिक होते हैं..

ऐसी मिट्टी में कनेर के पौधे खूब पनपते हैं. इसके अलावा ये पौधे इस मिट्टी के हानिकारक कण को अब्जॉर्ब कर लेते हैं.

इन पौधों में सड़क की गर्मी को सहन कर लेने की क्षमता होती है, इन पोधौं को इससे नुकसान भी नहीं होता है.. 

इसके अलावा इन पौधों को बहुत ज्यादा केयर या पानी की जरूरत नहीं होती है, इसलिए सड़क किनारे इन पौधों को लगाया जाता है. 

इस पौधे को आप घर पर भी लगा सकते हैं, घर में लगाने के लिए आप किसी भी तरह की मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये पौधे देखने में खूबसूरत भी लगते हैं, ऐसे में अगर आपको बागवानी का शौक है तो इस पौधे को घर में लगा सकते हैं.