Jan 11, 2025, 04:33 PM IST
हाल ही में आए एक शोध में यह दावा किया गया है कि महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले स्वास्थ्य सेवाओं पर अधिक खर्च करना पड़ता है..
रिपोर्ट के मुताबिक लागत के कारण महिलाओं के चिकित्सा देखभाल को छोड़ने या देरी करने की संभावना भी अधिक होती है..
दरअसल, महिलाओं में पुरुषों की तुलना में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा अधिक रहता है, खासतौर से ऑटोइम्यून स्थितियां जैसे..
मल्टीपल स्केलेरोसिस और रुमेटॉइड आर्थराइटिस, जो महिलाओं को अधिक प्रभावित करती हैं. इसके अलावा महिलाओं को प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं
जैसे एंडोमेट्रियोसिस, पेल्विक दर्द, और मेनोपॉज से संबंधित समस्याएं, पुरुषों की तुलना में अधिक होती हैं. जिसके निदान में पैसा और समय दोनों ही ज्यादा खर्च होता है.
रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं को अधिक खर्च क्यों करना पड़ता है, इसका कारण मुख्य रूप से उनकी स्वास्थ्य समस्याएं और चिकित्सा अनुसंधान में लैंगिक असमानता है.
इसलिए महिलाओं के स्वास्थ्य पर अधिक शोध और निवेश करने से चिकित्सा उपचार में सुधार हो सकता है और इलाज का खर्च कम हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस दिशा में काम करके महिलाओं पर स्वास्थ्य देखभाल का आर्थिक बोझ को कम किया जा सकता है.