May 2, 2025, 01:10 PM IST

क्यों होती है भूलने की बीमारी?

Abhay Sharma

बढ़ती उम्र के साथ-साथ भूलने की समस्या आम होती है, सामान्य तौर पर छोटी-मोटी चीजों को भूल जाना आम है. लेकिन यह समस्या बार-बार हो रही है तो इसपर ध्यान देना जरूरी है.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बार-बार भूलने की समस्या डिमेंशिया और अन्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का संकेत हो सकता है, इसे नजरअंदाज करने की भूल न करें. 

डिमेंशिया कोई एक बीमारी नहीं है, इस शब्द का इस्तेमाल मस्तिष्क की कार्यप्रणाली में गिरावट और इसके कारण होने वाले मानसिक कार्यों में कमी के लिए किया जाता है. 

इसमें भूलना, भ्रम होना, याददाश्त में कमी, सोचने और निर्णय लेने की क्षमता में कमी आना शामिल है, इससे रोजाना के कामों में दिक्कत आती है.    

ऐसी स्थिति में बोलते समय लड़खड़ाना, छोटी-छोटी चीजें भूलना, दिशा का भ्रम होना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं, इसके अलावा लोग सामाजिक बातचीत से भी कतराते हैं. 

मानसिक हालत का ध्यान न रख पाना भी डिमेंशिया होने के सबसे प्रमुख कारकों में से एक माना जाता है, इसके अलावा अल्जाइमर बीमारी, शराब का सेवन... 

सिर की चोट, या अन्य मस्तिष्क विकारों के कारण हो सकते हैं. वहीं पारिवारिक इतिहास और उम्र बढ़ने के साथ डिमेंशिया का जोखिम बढ़ जाता है.  

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)