Jan 26, 2025, 06:54 PM IST

शरीर के किस हिस्से में सबसे पहले शुरू होता है यूरिक एसिड का दर्द?

Abhay Sharma

यूरिक एसिड की समस्या इन दिनों लोगों में तेजी से बढ़ रही है और इसके पीछे का बड़ा कारण खराब जीवनशैली और खानपान है. 

यूरिक एसिड अगर शरीर में बढ़ जाए तो इसके कारण जोड़ों-घुटनों में भयंकर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है. 

यूरिक एसिड का दर्द गाउट से जुड़ा होता है, जिसमें दर्द की शुरुआत पहले पैर के अंगूठे में शुरू होता और फिर धीरे-धीरे ज्वाइंट में फैलता है. 

यह ज्वाइंट जिसे पहले मेटाटार्सोफैलेंजियल ज्वाइंट के रूप में जाना जाता है और गाउट वाले दर्द की शुरुआती इन्हीं एरिया में सबसे पहले होता है. 

इसके अलावा गाउट फ्लेयर्स अक्सर बड़े पैर के अंगूठे या निचले भाग में शुरू होते हैं. ऐसी स्थिति में भयंकर दर्द की समस्या हो सकती है.

गाउट तब होता है जब लंबे समय तक शरीर में यूरेट का हाई लेवल बनता है, जो जोड़ में और उसके आस-पास सुई के आकार के क्रिस्टल बना सकता है. 

इससे जोड़ में सूजन और गठिया की समस्या हो सकती है. इसलिए यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)