Mar 28, 2023, 11:50 PM IST

इस एक्ट्रेस को हुई गले की ये बीमारी जा सकती है आवाज

Nitin Sharma

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस लता सबरवाल को लेरिंजाइटिस हो गया है. यह बीमारी बेहद खतरनाक होती है. इसमें आवाज भी जा सकती है.

लेरिंजाइटिस में वाॅइस बाॅक्स में गांठे हो जाती है. यह सीधे रूप से आवाज को इफेक्ट करती है.

गले में दर्द, खराश और खाना निगलने में परेशानी जैसे लक्षण दिखते हैं.

गले का बार बार सूखना भी लेरिंजाइटिस का ही लक्षण है.

इसके लक्षणों में बुखार से लेकर लिम्फ नोडस में सूजन आना शामिल है.

इस बीमारी के आखिरी स्टेज में पहुंचने पर आवाज जाने का खतरा रहता है.