Sep 8, 2023, 05:14 PM IST

दिल्ली में बाइडेन को मिला है ये कमरा, जानें कीमत

Kavita Mishra

दिल्ली में 9 और 10 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले 18वें जी 20 की शिखर सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के सबसे ताकतवर देशों के नेता रहेंगे. 

जी 20 देशों के अलावे इस शिखर सम्मेलन में 9 अन्य देशों के प्रमुख और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को भी प्रतिनिधि भी अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए हैं.

राजधानी दिल्ली में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम पहुंचने वाले हैं. जो बाइडेन को पहले 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचना था लेकिन व्हाइट हाउस की की ताजा जानकारी के मुताबिक अब बाइडेन आज यानी 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे.

 ऐसे में हम आपको बातएंगे कि जो बाइडेन किस होटल में रुकेंगे और उसका एक दिन का किराया कितना है?

 अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पूरी अमेरिकन सिक्रेट सर्विस आईटीसी मौर्या में रुकेगी. यहां के 400 कमरों को बुक कर लिया गया है. 

इस होटल के जिस सुइट में अमेरिकी राष्ट्रपति रुकेंगे, यहां एक रात किराया 8 लाख रूपए है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन आईटीसी मौर्या होटल के 14वें फ्लोर पर रुकेंगे. 

कई वेबसाइट पर इस होटल का एक दिन किराया 30 हजार रुपए है लेकिन राष्ट्रपति बाइडेन जिस कमरे में रुकेंगे. उसका किराया लाखों में है. 

जेमिमा ने येल्लो कलह की साड़ी बांधी है और इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

बाइडेन समेत जी-20 देशों के नेताओं और डेलीगेट्स के स्वागत के लिए देश की राजधानी दिल्ली दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है. दिल्ली में अमेरिका और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसी तैयारी की है कि एक परिंदा भी पर न मार सके