Apr 4, 2024, 10:42 AM IST

राहुल गांधी बन गए हैं किसान, जानें कहां करेंगे खेती

Smita Mugdha

राहुल गांधी ने वायनाड से लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरते हुए अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. 

हलफनामे के मुताबिक, दिल्ली के महरौली में राहुल गांधी के पास खेती के लायक दो जमीनें हैं. 

इसके अलावा, उनके पास कैश के तौर पर सिर्फ 55,000 रुपये ही हैं. 

हलफनामे में दी जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के पास अपनी कोई निजी कार नहीं है और न ही घर है.

राहुल गांधी कभी राजनीति छोड़ते हैं, तो इनवेस्टमेंट बैंकिंग के अलावा उनके पास खेती करने का विकल्प भी है. 

किसानों के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद को ट्रैक्टर चलाते देश ने देखा था.

फिलहाल राहुल गांधी वायनाड समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

राहुल गांधी अपने चुनाव प्रचार में बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं.

राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के लिए भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं.