Apr 15, 2024, 03:09 PM IST

यूपी के किस शहर में हैं 500 साल पुराना बरगद का पेड़ 

Kavita Mishra

आपने अपने आसपास बहुत पुराने बरगद और पीपल के पेड़ देखे होंगे. कुछ पेड़ों के बारे में आपको यह पता भी नहीं होगा कि वह कितने पुराने हैं. 

आज हम आपको एक 500 साल पुराने एक बरगद के पेड़ के बारे में बताएंगे, जो उत्तर प्रदेश के एक जिले में है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये पेड़ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में है. बुलंदशहर के नारोरा में ये पेड़ है.

दावा किया जाता है कि बुलंदशहर में लगा यह पेड़ दुनिया का सबसे पुराना बरगद का पेड़ है. 

इस पेड़ की कुल 4 जड़े हैं और पेड़ का ऊपरी हिस्‍सा 4069 स्‍क्‍वायर मीटर में फैला है.

बुलंदशहर के नरौरा जिले में स्थित इस पेड़ की खोज गंगा रणसार में एक फ्लोरिस्टिक सर्वे के दौरान हई थी. 

बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया, प्रयागराज सेंटर के विज्ञानियों ने रोमानिया के विज्ञानियों के साथ मिलकर बुलंदशहर के नरौरा में दुनिया के सबसे पुराने बरगद के पेड़ का पता लगाने का दावा किया था.

दुनिया का सबसे बड़ा एफ. बेंगालेंसिस (बरगद का पेड़), आंध्र प्रदेश में थिम्मम्मा मारीमानु है. इसका क्षेत्रफल 19,107 वर्गमीटर है.  

 इसके बाद गुजरात में कबीर वद बरगद का पेड़ है, जो 17,520 वर्गमीटर का है.