May 26, 2025, 02:21 PM IST
कहां है दुनिया का सबसे बड़ा नमक रेगिस्तान
Sumit Tiwari
आपने नमक रेगिस्तान के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन क्या जानते है कि वह कहा है
बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा नमक रेगिस्तान भारत में स्थित है.
यहां पर जहां तक नजर जाती है वहां तक एक अनोखा परिदृश्य नजर आता है.
गुजरात के कच्छ जिले में ये नमक रेगिस्तान है. ये जगह कच्छ का रण के आस-पास है.
ये भारत के गुजरात और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बीच एक नमक दलदली भूमि है.
ये लगभग 7500 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इसमें कच्छ का महान रण, छोटा रण और बन्नी घास का मैदान शामिल हैं.
ये जगह अपनी सफेद नमकीन रेत के लिए दुनिया भर में जानी जाती है.
यहीं वजह है कि इसे दुनिया का सबसे बड़ा नमक रेगिस्तान कहा जाता है.
Next:
विकास दिव्यकीर्ति की UPSC में कितनी रैंक आई थी?
Click To More..