Jun 27, 2023, 09:03 PM IST

ये हैं भारत की 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली सरकारी नौकरियां, जानें 

Kavita Mishra

भारत में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी की मांग होती है. हम यहां पर भारत की उन सरकारी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.  

इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) -  इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की शुरुआती सैलरी 80 हजार रुपये होती है.  

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) -  IFS की सैलरी 56100 से 2,25,000 रुपये तक होती है.

NDA और रक्षा सेवाएं - भारतीय सेना में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट पद के लिए 68,000 रुपये, मेजर पद के लिए 1 लाख रुपये, और सूबेदार मेजर पद के लिए 65 हजार रुपये सैलरी मिलती है. 

बैंकिंग जॉब -  बैंक में क्लर्क और पीओ की जॉब काफी अच्छी मानी जाती है. सैलरी 40 हजार से 1 लाख से ज्यादा तक होती है. 

यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर - केंद्रीय विश्वविद्यालय, आईआईटी या एनआईटी जैसे कॉलेज के प्रोफेसर को 70 हजार से 1.5 लाख तक की सैलरी मिलती है.

विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट - इस नौकरी में  शुरुआती सैलरी 1.5 लाख से 2 लाख तक होती है.

इनकम टैक्स ऑफिसर -  इस जॉब में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर से लेकर इनकम टैक्स कमिश्नर तक बन सकते हैं. इसमें  44900 से लेकर 142400 रुपये तक सैलरी होती है.

 सरकारी डॉक्टर - डॉक्टर की सैलरी 40,000 रुपए से लेकर 3 लाख प्रति महीने तक भी हो सकती है.

ISRO, DRDO के वैज्ञानिक या इंजीनियर - ISRO और DRDO के वैज्ञानिकों की सैलरी 56,100 से 2,25,000 रुपये तक होती है.