May 13, 2024, 06:31 PM IST

भारत की 10 शानदार जगहें, जिनकी खूबसूरती आज भी है बरकरार

Anamika Mishra

भारत में कई ऐतिहासिक किले और मंदिर बने हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत की उन भव्य जगहों के बारे में बताते हैं जिनकी खूबसूरती आज तक बरकरार है.  

मध्य प्रदेश में बना सांची स्तूप यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल और भारत की सबसे पुरानी पत्थर संरचनाओं में से एक. 

जैसलमेर का किला एक जीवित विरासत है जो आपको राजपूत भव्यता के एक बीते युग की सारी कहानी बताता है.

आपको महाबलीपुरम की यात्रा जरूर करनी चाहिए. इसके शानदार रॉक-कट मंदिर, नक्काशीदार मूर्तियों, मंदिर के तट , पांच रथ और अर्जुन की तपस्या प्राचीन भारत की वास्तुकला प्रतिभा के प्रमाण हैं.

यूनेस्को विश्व धरोहर हम्पी के खंडहरों की भव्यता देख आप खो जाएंगे. आप यहां पत्थर के रथ को देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे साथ ही प्राचीन रहस्य की आभा में डूब जाएंगे.

मुगल साम्राज्य की राजधानी रहे फतेहपुर सीकरी के भूतिया शहर के भव्य बुलंद दरवाजे जरूर देखें, साथ ही स्मारक के पीछे के आकर्षक इतिहास की खोज करें.

अजंता और एलोरा गुफाओं के इतिहास की गहराइयों में उतरें, ये यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं जो अपनी रॉक-कट वास्तुकला और उत्कृष्ट भित्तिचित्रों के लिए प्रसिद्ध है.

मध्य प्रदेश के खजुराहो मंदिर की जटिल नक्काशी जीवन, प्रेम और आध्यात्मिकता के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हैं.

भारत का आध्यात्मिक शहर वाराणसी दुनिया के सबसे पुराने बसे हुए शहरों में से एक है. गंगा नदी के घाटों पर पवित्र अनुष्ठानों और प्राचीन मंदिरों की रहस्यमय आभा देखने योग्य है.

गुलाबी शहर के नाम से जाना जाने वाला जयपुर इतिहास का खजाना है. यहां हवा महल के जटिल डिजाइनों और सिटी पैलेस के शाही हॉल की खूबसूरती देखने योग्य है.

सम्राट शाहजहां द्वारा अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया गया ताजमहल दुनिया के सबसे प्रसिद्ध इमारतों में से एक है. यह हाथी दांत-सफेद संगमरमर का मकबरा शाश्वत प्रेम का प्रतीक है.