रोजाना हो रही 140 महिलाओं की हत्या, UN रिपोर्ट में खुलासा
Meena Prajapati
घर महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है लेकिन संयुक्त राष्ट्र (UN) की दो एजेंसियां बताती हैं कि घर ही सबसे अनसेफ है.
UN वुमन और यूएन ऑफिस ऑफ ड्रग्स एंड क्राइम की रिपोर्टों के अनुसार, पिछले साल हर दिन 140 महिलाओं-लड़कियों की हत्या हुई.
हैरान करने वाली बात ये है कि लड़कियों-महिलाओं की ये हत्याएं उनके अपने अंतरंग पार्टनर या परिवार के सदस्य के द्वारा की गई.
एजेंसियों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर, 2023 में लगभग 51,100 महिलाओं -लड़कियों की मौत के लिए उनके अपने ही जिम्मेदार हैं.
2022 में यह आंकड़ा अनुमानित तौर पर 48,800 था. 2023 में यह आंकड़ा बढ़ा है.
महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वृद्धि हत्याओं में बढ़ोतरी के कारण नहीं, बल्कि मुख्य रूप से विभिन्न देशों से अधिक आंकड़े उपलब्ध होने के कारण है.
दोनों एजेंसियों ने इस बात पर जोर दिया कि हर जगह महिलाएं और लड़कियां लिंग आधारित हिंसा के इस चरम रूप से प्रभावित हो रही हैं और कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार, पार्टनर और परिवार की तरफ से सबसे अधिक हत्याओं के मामले में अफ्रिका में थे. वहीं, अमेरिका और यूरोप में भी बड़े पैमाने पर पार्टनर और परिवार महिलाओं की हत्या करते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, हत्या के शिकार अधिकतर पुरुष और लड़के होते हैं, लेकिन फिर भी निजी स्थानों पर घातक हिंसा से महिलाएं व लड़कियां ही प्रभावित होती हैं.