Feb 27, 2025, 06:40 PM IST
भारत सैंकड़ों साल तक गुलाम रहा. लेकिन यह गुलामी उसे अपनों की वजह से ही मिली थी.
भारतीय इतिहास के ऐसे पांच गद्दार थे, जिन्होंने राजाओं को पराजय कराकर विदेशियों को भारत में घुसने का मौका दिया.
इनकी गद्दारी की वजह से लगभग 331 साल तक मुगल और 200 साल से ज्यादा अंग्रेजों ने हिंदुस्तान पर राज किया था.
भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा गद्दार जयचंद को माना जाता है. जयचंद की राजा पृथ्वीराज चौहान से ठनी हुई थी.
इसकी एक वजह दिल्ली का सिंहासन और दूसरी पृथ्वीराज चौहान उसकी बेटी को स्यंवर से भगाकर ले गया था.
इसका बदला लेने के लिए जयचंद ने मोहम्मद गौरी को पृथ्वीराज पर हमला करने के लिए बुलाया और पूरे युद्ध में उसका साथ दिया.
दूसरा नाम मानसिंह का लिया जाता है. जब महाराणा प्रताप देश को आजाद करवाने के लिए प्लानिंग कर रहा था, तब मानसिंह मुगलों के साथ खड़ा था.
पटियाला के महाराजा के राजा नरेंद्र सिंह का नाम भी गद्दारों में लिया जाता है. उन्होंने 1857 में सिखों के दबाने के लिए अंग्रेजों का साथ दिया था.
राजा आभ्भीराज ने पौरव प्रदेश के राजा पर्वतेश्वर के खिलाफ गद्दारी करते हुए आलक्षेन्द्र का साथ दिया था.