Oct 26, 2024, 06:47 PM IST

मुगलों के बनाए ये 5 शहर आज पूरी दुनिया में हैं भारत की पहचान

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों ने भारत में लंबे समय तक राज किया और उन्होंने कई नए शहर बसाए. 

इनमें से कुछ शहर आज भी भारत की शान हैं और देश-विदेश से लोग इसे देखने के लिए आते हैं. 

जानते हैं मुगलों के बनाए ऐसे 5 शहरों के बारे में जो आज आधुनिक भारत में भी अपना इतिहास समेटे हुए हैं. 

आधुनिक भारत की पहचान और देश की राजधानी दिल्ली के निर्माण का श्रेय शाहजहां को जाता है. 

हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थल संगम किनारे इलाहाबाद को एक शहर के तौर पर बसाने का श्रेय मुगलों को ही जाता है.

अजमेर शरीफ की दरगाह पर मन्नत मांगने के लिए सिर्फ मुसलमान ही नहीं बाकी धर्म के लोग भी पहुंचते हैं. इसे भी अकबर ने 1570 में बसाया था.

श्रीनगर को नए सिरे से बसाने और इसके सौंदर्यीकरण का श्रेय मुगल बादशाह शाहजहां को जाता है.

ताजमहल के निर्माण का श्रेय भले ही शाहजहां को जाता है लेकिन आगरा शहर बसाने का काम अकबर ने किया था.

मुगलों ने भारत में कई नए शहर बसाने के साथ ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक इमारतों का भी निर्माण किया.