Jan 9, 2024, 02:59 PM IST

जयपुर-उदयपुर छोड़िए कम पैसों में घूम आएं राजस्थान के ये रॉयल शहर

Smita Mugdha

राजस्थान घूमने के लिए ही नहीं अब तो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी पहली पसंद बन चुका है. 

अगर आप आने वाली छुट्टियों में राजस्थान के ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो जयपुर या उदयपुर के बजाय इन शबरों को चुनें. 

राजस्थान के इन कम चर्चित शहरों में आपको ऐतिहासिक इमारतों के साथ लोक संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. 

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ का हमेशा ऐतिहासिक महत्व रहा है और बेराच नदी किनारे बसे शहर में रानी पद्मिनी  महल, चित्तौड़गढ़ का किला देख सकते हैं. 

बीकानेर को 1486 में राव बीका ने खोजा था और यह राजस्थान का चौथा सबसे बड़ा शहर है. यहां महल के अलावा कई मंदिर भी हैं. 

अजमेर अरावली पहाड़ियों से घिरा यह शहर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए मशहूर है. घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है. 

सवाई माधोपुर में रणथम्बोर नेशनल पार्क, रणथम्बोर का किला, राजीव गांधी म्यूजियम ऑफ नैचुरल हिस्ट्री घूमने लायक जगहें हैं.

राजस्थान के अलवर में ही भानगढ़ का किला है जिसके बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं. दिल्ली से सिर्फ 160 किमी. की दूरी पर है.

राजस्थान के हर शहर में आपको ऐतिहासिक विरासत और वास्तुशिल्प की भव्यता के साथ लोक संस्कृति के रंग देखने को मिलेंगे.