Nov 15, 2024, 12:24 PM IST
5 हिंदू राजा जो मुगल के जमाने में थे सबसे ताकतवर, दुश्मन भी थर-थर कांपते थे
Akanchha Singh
भारत पर मुगलों ने काफी लंबे समय तक शासन किया है.
1500 के दशक से लेकर 1700 के दशक तक मुगलों ने भारतीय उपमहाद्वीप पर अपना नियंत्रण रखा.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मुगल किस राजा से डरा करते थे.
क्योंकि मुगल के समय में भी अन्य राजा हुआ करते थे.
आइए जानते हैं मुगल के समय के वो हिंदू राजा, जिनसे दूर भागते थे मुगल
बाबर के समय में सबसे शक्तिशाली हिंदू राजा मेवाड़ के राणा सांगा हुआ करते थे. इनसे दुश्मन भी कांपते थे.
इसके बाद बाबर के ही समय में विजय नगर साम्राज्य के राजा कृष्णदेवराय थे, इनसे भी दुश्मन थर-थर कांपते थे.
हुमायूं के समय में हिंदू राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू हुआ करते थे. यह उस समय के काफी ताकतवर राजा थे.
औरंगजेब के समय छत्रपति शिवाजी महाराज थे, जिन्हें आज भी लोग पुजते हैं. यह उस समय के काफी ताकतवर राजा थे.
अकबर के समय मेवाड़ के महाराणा प्रताप सिंह थे. साथ ही मारवाड़ के राव चंद्रसेन राठौड़ थे, जिन्हें दुश्मन देख रास्ता बदल दिया करते थे.
Next:
भारत की इस जगह पर नहीं चलती एक भी गाड़ी
Click To More..