Dec 20, 2023, 09:01 PM IST

ये हैं भारत के 5 सबसे खतरनाक रास्ते 

Kavita Mishra

देश में कई ऐसी सड़कें हैं, जिन पर ड्राइव करना हर किसी के बस की बात नहीं है.

ऐसे कुछ रास्ते हैं, जरा सी चूक भी भारी पड़ सकती है. इस सड़कों पर जब गाड़ियां निकलती हैं तो यात्री आंखें बंद कर लेते हैं.

कुछ रोड ऐसे हैं, जहां चारों तरफ बेइंतहा प्राकृतिक खूबसूरती है लेकिन इन नजारों का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए क्योंकि ये रोड बेहद ऊंचाई पर हैं.

आज हम भारत के 5 सबसे खतरनाक रास्तों के बारे में बताएंगे...

जोजी ला पास (दर्रा) -  नेशनल हाईवे 1D पर स्थित जोजिला पास श्रीनगर से लेह को जोड़ता है. समुद्र तल से इस रोड की ऊंचाई करीब 3528 मीटर यानि 11575 फीट है.

किश्तवाड़-कैलाश रोड - यह सड़क नेशनल हाईवे 244 का हिस्सा है, जो चिनाब नदी के साथ चलती है. यह दुनिया में सबसे खतरनाक मानी जाने वाली सड़कों में से एक है.

चांग ला पास - यह लद्दाख को तिब्बत से जोड़ता है.  चांग ला पूरे साल बर्फ से ढंका रहता है.

​खारदुंग ला पास - यह पास सिल्क रूट का हिस्सा है और भारत को चीन से जोड़ता है. यहां गाड़ी चलाते हुए अच्छे-अच्छे ड्राइवरों के पसीने छूट जाते हैं. 

किन्नौर-कल्पा रोड - हिमाचल प्रदेश के किन्नौर को कल्पा से जोड़ने वाले इस हाईवे को आप ‘नर्क का हाईवे’ भी कह सकते हैं. यह सड़क पहाड़ को काटकर बनाई गई है.