Feb 20, 2024, 08:09 PM IST

हिंदी साहित्य की इन शानदार लव स्टोरी पर बन सकती है सुपरहिट फिल्म

Smita Mugdha

प्रेम को आधार बनाकर हिंदी साहित्य में कई लोकप्रिय उपन्यास और कहानियां लिखी गई हैं.

हिंदी उपन्यासों पर कई टीवी शोज और फिल्में बनी भी हैं और दर्शकों से भरपूर प्यार भी मिला है.

आइए जानते हैं हिंदी साहित्य में लिखी ऐसी 5 बेहतरीन प्रेम कहानियों और उपन्यासों के बारे में जिन पर फिल्म बनाई जा सकती है.

मनोहर श्याम जोशी के लिखे उपन्यास कसप एक शानदार प्रेम कहानी है. इसमें किसी सुपरहिट फिल्म के सभी मसाले रोमांस, ट्रेजेडी, अलगाव मौजूद है.

टीन एज रोमांस पर कोरियन ड्रामा जरूर देखा होगा, लेकिन दशकों पहले लिखी गुनाहों का देवता में भी टीन एजर्स की ही लव स्टोरी है.

हिंदी में प्रेम कहानी की बात शेखर एक जीवनी के बिना अधूरी है. इस उपन्यास में सुपरहिट फिल्म का हर मसाला है.

निर्मल वर्मा की लिखी कहानी परिंदे का कई भाषाओं में अनुवाद हुआ है, लेकिन अब तक फिल्म नहीं बनी है.

देवकीनंदन खत्री के उपन्यास चंद्रकांता पर टीवी शो तो बने हैं, लेकिन इस उपन्यास पर फिल्म भी बन सकती है.

हिंदी में कुछ उपन्यासों पर अच्छी फिल्में बनी हैं, लेकिन कई कहानियों पर अब तक फिल्म मेकर्स का ध्यान नहीं गया है.