Feb 9, 2024, 08:59 PM IST

History Based Tv Shows: भारत के इतिहास पर बने ये 5 टीवी सीरियल रहे थे सुपरहिट

Smita Mugdha

भारतीय इतिहास के नायकों पर अब तक कई फिल्में और टीवी शोज बने हैं और इन्हें खूब पसंद भी किया गया है.

वीरांगना और 1857 की क्रांति के नायकों में से एक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बने इस टीवी शो को जनता ने खूब पसंद किया था.

जोधा अकबर फिल्म की ही तरह टीवी सीरियल भी खूब हिट रहा था और इसने कई अवॉर्ड भी जीते थे.

देश के पहले पीएम पंडित नेहरू की किताब भारत एक खोज पर बना टीवी शो भी दर्शकों को खूब पसंद आया था.

भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण किरदार में से एक पोरस की कहानी पर भी एक टीवी सीरियल बन चुका है.

चक्रवर्ती सम्राट अशोक नाम से एक सीरियल बना था जिसमें अशोक की जिंदगी के अलग-अलग पहलू को दिखाया गया था. 

ऐतिहासिक किरदारों पर बने कुछ टीवी शोज को दर्शकों ने खूब पसंद किया जबकि कुछ फ्लाप रहे.

ऐतिहासिक घटनाओं और किरदारों पर बने टीवी शो एक वक्त में भारत में खूब देखे जाते थे.

1857 की क्रांति पर भी एक टीवी सीरियल बन चुका है जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.