Dec 10, 2023, 12:31 PM IST

Aditya L1 ने कैमरे के बिना ही खींच ली सूर्य की रंगीन तस्वीरें

DNA WEB DESK

इसरो ने आदित्य एल1 की खींची हुई सूर्य की रंगीन तस्वीरें शेयर की हैं जिसकी चर्चा इस वक्त पूरे देश में हो रही है.

आदित्य एल1 की उतारी हुई इन तस्वीरों में कैमरे से ज्यादा किसी और चीज का कमाल है और ये जानकर शायद आप चौक जाएंगे.

इसरो ने कहा, 'आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान पर लगे सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप (एसयूआईटी) उपकरण ने सूर्य के कई इमेज कैप्चर किए हैं.'

भारत का सूर्य मिशन आदित्य एल-1 ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें लगे पेलोड सूट (SUIT) का कमाल है. 

इसरो के अनुसार, पेलोड सूट (SUIT) वैज्ञानिक फिल्टरों का उपयोग करके इस अल्ट्रवॉयलेट वेवलेंथ्स रेंज में सूर्य के प्रकाशमंडल और क्रोमोस्फीयर की तस्वीरों को कैप्चर करता है.

20 नवंबर, 2023 को पेलोड सूट चालू किया गया और 6 दिसंबर 2023 को पहली लाइट साइंस तस्वीरें ली गई. 

इन तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए 11 अलग-अलग तरह के फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है. 

इसरो ने बताया कि आदित्य-एल1 मिशन में SUIT समेत 7 पेलोड का इस्तेमाल किया गया है. 

इस SUIT को तैयार करने में इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IUCAA), पुणे ने अपना सहयोग दिया है. आदित्य एल1 भारत का महत्वाकांक्षी मिशन है.