वहीं हर कोई 100 रुपये से लेकर 2000 तक के नोट देखें होंगे, लेकिन क्या आपको पता है भारतीय नोट पर कितनी भाषाएं छपी होती हैं.
RBI को हिसाब से एक नोट पर 15 भाषाएं छपी होती हैं.
बता दें कि नोट के आगे के हिस्से में हिंदी और अंग्रेजी भाषा छपी होती है, जबकी पिछले हिस्से में 15 भाषाएं छपी होती है.
भारतीय नोट पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाब, उड़िया, समिल, संस्कृति, तेलगू और उर्दू शामिल है.
भारतीय नोट पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाब, उड़िया, समिल, संस्कृति, तेलगू और उर्दू शामिल है.
ऐसे में हिंदी और अंग्रेदी के अलावा देश के कई भषाओं को नोट पर छापा जाता है.
ये जानकारी आपको नकली नोट पकड़ने में भी काफी मदद करती है.
अगर किसी भी नोट पर 15 सें कम भाषाएं हैं तो ये नकली नोट होती सकती है.