Dec 9, 2024, 02:27 PM IST
आखिर किस शहर को लद्दाख का प्रवेश द्वार कहा जाता है
Akanchha Singh
आखिर किस शहर को लद्दाख का प्रवेश द्वार कहा जाता है
लद्दाख को यहां के लुभावने नजारे के लिए जाना जाता है.
लद्दाख को यहां के लुभावने नजारे के लिए जाना जाता है.
लेकिन क्या आपको पता है लद्दाख का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है.
इस शहर के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता होगा.
आइए जानते हैं आखिर कौन सा है लद्दाख का प्रवेश द्वार
लद्दाख का प्रवेश द्वार द्रास शहर कहा जाता है.
बता दें कि द्रास भारत के रक्षा पंक्ति का एक अहम हिस्सा माना जाता है.
इस शहर को कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक भूमि के रूप में भी जाना जाता है.
Next:
ये हैं दुनिया के 8 सबसे सुरक्षित शहर
Click To More..