Jan 5, 2025, 01:51 PM IST

आखिर कश्मीर का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है

Akanchha Singh

जम्मू कश्मीर को सबसे ठंड वाली जगह मानी जाती है.

श्रीनगर और लेह को कश्मीर का सबसे ठंडे इलाके में से एक माना जाता है.

यहां सर्दियों में जब बर्फबारी होती है तो तापमान माइनस में चला जाता है.

इतना ही नहीं कश्मीर का एक जिला अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.

यहां के काजीगुंड जिले को कश्मीर का गेटवे ऑफ कश्मीर कहा जाता है.

यहां का तापमान शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.

ये जगह समुद्र तल से 1670 मीटर यानी 5478 फीट की ऊंचाई पर है.

काजीगुंड को प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है.