Mar 26, 2025, 02:53 PM IST
अकबर की बुआ, जिसके हज से हिल गई थी खिलाफत ए उस्मानिया
Aditya Prakash
मुगल बादशाह अकबर की एक बुआ का पूरे दरबार में काफी दबदबा था.
अकबर की वो बुआ कोई और नही बल्कि गुलबदन बेगम थी.
गुलबदन बेगम ने ही अपने भाई के नाम से हुमायूंनामा नामक किताब लिखी थी.
गुलबदन बेगम अपने पिता बाबर के साथ भारत आई, और यहीं की होकर रह गई थी.
एक बार गुलबदन बेगम पूरे शादी तरीके से हज की यात्रा पर निकली हुई थी.
उनके साथ उनके कई शाही नौकर-चाकर भी थे, जो उनके कहीं भी जाने पर पैसा लुटाते थे.
वो चार सालों कर मक्का में रहीं, और खूब पैसे लुटाती रही. मक्का उन दिनों तुर्की के खिलाफत ए उस्मानिया के अधीन आता था.
वहां गुल बदन बेगम की अमीरी और शाही अंदाज को देखकर खिलाफत ए उस्मानिया के सुल्तान अंदर से हिल गए.
वो उन्हें हुक्म पर हुक्म देने लगे. आखिकरकार पांचवे हुक्म के बाद वो वापस भारत के लिए निकल गईं.
Next:
कौन हैं सुनीता विलियम्स के पति और क्या है उनका प्रोफेशन?
Click To More..