Mar 26, 2024, 02:12 PM IST

इस अनपढ़ मुगल बादशाह ने 49 सालों तक किया भारत में राज

Anamika Mishra

मुगल काल का इतिहास काफी बड़ा है.

मुगल वंश की स्थापना 1526 में हुई थी और यह भारत में 1857 तक चला.

मुगल वंश की स्थापना बाबर ने की थी और बहादुर शाह अखरी शासक था.

आइए आज हम आपको उस मुगल सम्राट के बारे में बताते जिसने अनपढ़ होन के बावजूद 49 सालों कर शासन किया.

मुगल साम्राज्य पर मुगल वंश के कई सम्राटों ने शासन किया था, जिनमें बाबर, अकबर,औरंगजेब जैसे शासक शामिल थे.

मुगल काल में कला और वास्तुकला का भी एक महत्वपूर्ण विकास हुआ था. 

आपको बता दें कि अकबर को मुगल काल का अनपढ़ सम्राट कहा जाता है.

अकबर ने कभी भी कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली थी.

इसके बावजूद भी अकबर ने अपने पराक्रम और रणनीति के दम पर हिंदुस्तान पर राज किया.