Mar 16, 2024, 12:10 PM IST

ये सनकी बादशाह गुलामों को लगवाता था इत्र में डुबकी

Smita Mugdha

अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली सल्तनत में खिलजी वंश का दूसरा शासक था. 

खिलजी अपने ससुर और खिलजी वंश के संस्थापक जलालउद्दीन खिलजी की हत्या करके एक शासक बना था. 

अलाउद्दीन खिलजी के बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं जिसमें उसका गुलामों के साथ बर्ताव भी चर्चित है. 

इतिहासकारों की राय है कि खिलजी एक अय्याश शासक था और उसके कई महिलाओं के अलावा कई पुरुषों और अपने गुलामों से भी संबंध थे. 

इतिहासकार मोहम्मद कासिम फेरिश्ता के मुताबिक, खिलजी को तरह-तरह के इत्र का बहुत शौक था.

इत्र की खुशबू परखने के लिए वह अपने गुलामों को उन इत्र में डुबकी लगवाकर देखता था. 

हालांकि, कुछ इतिहासकारों की राय है कि खिलजी अपने दुश्मनों से सतर्क रहने के लिए ऐसा करता था. 

इत्र पहले गुलामों पर छिड़कवाकर देखना चाहता था कि कहीं उसमें जहर या कोई और हानिकारक पदार्ध तो नहीं है.  

अलाउद्दीन खिलजी ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से गुलाम खरीदे थे और उन्हे अपनी सेना में भर्ती किया था.