Apr 26, 2025, 02:42 PM IST

'कुंवारा किला' के नाम से जाना जाता है ये महल

Sumit Tiwari

राजस्थान को दुनियाभर में भव्य और पुरानी इमारतों-किलों के लिए जाना जाता हैं.

आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे ही किले के बारे में बताने जा रहे है जि से कंवारा किला कहा जाता है.

ये किला अलवर की पहाड़ियों पर स्थित हैं. यहां से पूरा शहर दिखता हैं. 

यह किला कायमखानी शैली में बना हुआ है. दुश्मनों पर बंदूके चलाने के लिए इस किले की दीवारों में 500 छेद किए गए हैं. 

इस किले में  दुश्मनों पर नजर रखने के लिए 15 बड़े 51 छोटे बुर्ज और 3359 कंगूरे हैं.

यहां पर मुगल बादशाह बाबर ने एक रात बिताई थी. इस किले को कुंवार किला के नाम से भी जाना जाता है. 

जहांगीर निर्वासन अवधि के दौरान तीन साल तक इस किले रहा था. तब इस किले को सलीम महल नाम दिया गया था.