Dec 30, 2023, 11:29 PM IST

अयोध्या दर्शन कराएगी अमृत भारत ट्रेन, जानिए इसकी 5 खासियत

Kavita Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों देशवासियों को दो नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

अमृत भारत एक्सप्रेस 12 स्लीपर क्लास कोच और 8 अनर‍िजर्वर्ड सेकेंड क्‍लास कोच और 2 गार्ड कोच हैं.

पहली अमृत भारत एक्सप्रेस अयोध्या के रास्ते दरभंगा से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी. 

दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा से बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस तक जा रही है. आइए आपको अमृत भारत ट्रेन से जुड़ी  5 जरूरी बातें बताते हैं. 

अमृत भारत एक्‍सप्रेस सुपरफास्‍ट यात्री ट्रेनों की नई श्रेणी है. यह ट्रेनें पुश-पुल तकनीक से लैस हैं. 

ट्रेन में केवल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे हैं. 

इन ट्रेनों में रेल यात्रियों के लिए आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, सामान रखने के लिए बेहतर रैक और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं हैं.

 अमृत ​​भारत एक्सप्रेस ट्रेन में अन्य सुविधाओं के अलावा एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली भी हैं.

अमृत ​​भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में गैर वातानुकूलित कोच होंगे.