Dec 30, 2023, 06:24 PM IST

मुंबई के इस गुंडे से कांपता था दाऊद इब्राहिम

Kavita Mishra

मुंबई की सरजमीं से अंडरवर्ल्ड की दुनिया में अब तक ऐसे कई डॉन हुए हैं, जिनके खूनी किस्से सुनकर लोग कांप जाते हैं.

जिसमें दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है. दाऊद इब्राहिम कई आतंकी संगठनों का भी करीबी है.

दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई अटैक का मुख्य मास्टरमाइंड था.

 आज हम आपको मुंबई के एक ऐसे गुंडे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दाऊद इब्राहिम भी कांपता था. 

मुंबई के इस गुंडे का नाम अरुण गवली है. जिसने दाऊद खानदान को खुली चुनौती देकर, उसकी बहन के पति को कत्ल करवा दिया था. 

अरुण गवली का जन्म 17 जुलाई 1955 को महाराष्ट्र के अहमदनगर के कोपरगांव में हुआ था.

जब सभी अंडरवर्ल्ड माफिया मुंबई छोड़ चुके थे तब अपराध की दुनिया में सिर्फ दो खिलाड़ी बचे थे, अरुण गवली और अमर नाइक.

गवली डैडी के नाम से मशहूर था. उसके गैंग में लगभग 800 लोग थे. वह अपने किला में बैठकर मुंबई में हुकूमत करता था और हफ्ता, रंगदारी वसूला करता था.

जुर्म का बेताज बादशाह गवली ने 2004 में अखिल भारतीय सेना नाम की एक पार्टी बनाई. उसके बाद उसने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने कई कैंडिडेट उतारे.