Oct 11, 2023, 07:46 AM IST

कब और कैसे बना दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम

DNA WEB DESK

दिल्ली में एक फिरोज शाह कोटला स्टेडियम था.

दुनिया उसे अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जानती है.

12 सितंबर 2019 को इस स्टेडियम का नाम बदल दिया गया था.

यहां घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मैच होते रहते हैं.

इसका औपचारिक निर्माण साल 1883 में हुआ था. 

इसमें 48,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. DDCA इसका मैनेजमेंट देखती है.

साल 1930 में अंग्रेजों ने ब्रिटिशर्स ने दिल्ली गेट के पास वेलिंगटन पैवेलियन में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन का ऑफिस शिफ्ट किया.

तभी से यह क्रिकेट के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.