Mar 21, 2024, 11:13 PM IST

अरविंद केजरीवाल से पहले ये CM भी जा चुके हैं जेल

Kavita Mishra

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया.

सीएम पद रहते हुए ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. हम आपको ऐसे नेताओं के बारे में बताएंगे, जिन्हें मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तार किया गया था. 

पशुपालन घोटाले में आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए 1997 में गिरफ्तार किया गया था. लालू ने तब अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया था. 

2014 में बेंगलुरू की एक कोर्ट ने आय से अधिक मामले में तमिलनाडु की सीएम जयललिता को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.  इसके अलावा उनके ऊपर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. 

अब हम आपको कुछ ऐसे नेताओं का नाम बताएंगे, जो किसी सूबे के सीएम रह चुके हैं और उन्हें किसी मामले में गिरफ्तार किया गया है. 

27 मई 2022 को हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को सीबीआई कोर्ट ने 16 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की जेल की सजा सुनाई थी. इस मामले में वह जेल जा चुके हैं. 

बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ मिश्रा भी जेल चुके हैं. चाइबासा कोषागार से 37.7 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में दोषी सिद्ध हुए थे. 

 झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार था. ईडी ने मधु कोड़ा एवं अन्य पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 2009 में दर्ज किया है.