Mar 28, 2024, 11:53 PM IST

सांसद का टिकट नहीं मिला तो Avinashi Ganeshamurthi ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या

Puneet Jain

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनैतिक दल चुनावी अखाड़ें में उतर गए हैं.

सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना शुरु कर दिया. इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. 

इरोड से सांसद का टिकट न मिलने पर  मौजूदा सांसद गणेशमूर्ति ने 24 मार्च को कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था.

हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण परिजनों ने आपातकाल में उन्हें अस्पताल में भर्ति कराया था.

अस्पताल में उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां आज सुबह उनकी 77 साल की उम्र में मौत हो गई.

डीएमके की ओर से तीन बार सांसद रह चुके अविनाशी गणेशमूर्ति का जन्म 10 जून 1947 को हुआ था. 

साल 2009 और 2019 में वह इरोड से सांसद चुने गए थे. वहीं 1998 में वह पलानी से सांसद थे.

डीएमके ने इरोड से ई प्रकाश नाम के एक युवा नेता हो टिकट दिया है. 

ई प्रकाश को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का करीबी माना जाता है.