Nov 12, 2023, 12:05 AM IST

22 लाख दीयों के साथ अयोध्‍या में दीपोत्सव पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, गद्गगद हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

DNA WEB DESK

राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर करीब 22 लाख से अधिक दीयों से दीपोत्सव का आयोजन किया गया. 

राम की पैड़ी से लेकर 51 घाटों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. सीएम योगी भी भव्य दीपोत्सव आयोजन के गवाह बने और काफी खुश दिखे. 

सीएम योगी आदित्यनाथ को गिनीज बुक की टीम ने दिया नए रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट और इस दौरान सीएम ने 25 हजार वॉलिंटियर्स का शुक्रिया अदा किया. 

कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में सुबह से ही कई आयोजन हुए. प्रभु श्रीराम की भव्य झांकी निकाली गई और सीएम के साथ हेलीकॉप्टर से राम-सीता उतरे. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरयू माता की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और इस दौरान पूरा अयोध्या ही राममय नजर आ रहा था. 

दीपोत्सव 2023 के मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का आगमन रामराज को स्थापित करने का समय था. 

दीपोत्सव के बाद भव्य लेजर शो का आयोजन किया गया था जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों और प्रेरक आदर्शों को प्रदर्शित किया गया. 

सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 52 देशों के राजदूतों ने इस भव्य आयोजन का लुत्फ लिया. बड़े पैमाने पर स्थानीय लोग भी इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे थे. 

अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य आयोजन के लिए स्थानीय लोगों के बीच भारी उत्साह है और इसके लिए काफी वक्त से तैयारी हो रही थी.