Jan 13, 2024, 10:27 PM IST

अब तक कितनी बार बदला अयोध्या का नाम 

Kavita Mishra

अयोध्या का भव्य रामलला का मंदिर बनकर तैयार है. मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. 

राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. हर राम भक्त हो इस दिन का बेसब्री से इंतजार था.

आज हम आपको बताएंगे कि अयोध्या का नाम कितनी बार बदला है. 

ऋग्वेद के मंत्र में सरयू का आह्वान सरस्वती और सिंधु के साथ किया गया है. 

अथर्वेवेद में भी अयोध्या नगरी का जिक्र मिलता है. अथर्ववेद में अयोध्या को ईश्वर का नगर कहा गया है.

अथर्वेवेद से पता चलता है कि इस काल में अयोध्या पूरी तरह से संपन्न और विकसित नगरी थी.

 माना जाता है कि रामायण काल में यह नगर कोसल राज्य की राजधानी थी. इसे कई लोग कोसल भी कहते थे.

बताया जाता है कि अयोध्या को अलग-अलग 12 नामों से जाना जाता था. 

जिनके नाम अयोध्या, आनंदिनी, सत्यापन, सत, साकेत, कोशला, विमला, अपराजिता, ब्रह्मपुरी, प्रमोदवन, सांतानिकलोका और दिव्यलोका हैं.