Jan 4, 2024, 07:27 PM IST

AI ने दिखाई 500 साल पुरानी अयोध्या की सीता रसोई

Kavita Mishra

22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी हर कोई बनना चाहता है.

प्रभु राम जी की जीवनयात्रा का दर्शन करने लोग दूर-दूर से अयोध्या पंहुचते है. 

जहां वे राम जी के दर्शन के साथ ही अयोध्या में बने कई महल और मंदिरों का भी दर्शन करते है. 

इन्हीं मंदिरों मे से एक जगह है, जिसे माता ‘सीता की रसोई’ के नाम से जाना जाता है.

राम मंदिर के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित यह जगह कोई शाही रसोई नही बल्कि माता सीता से जुड़ा हुआ मंदिर है.

 इस मंदिर में आज भी कुछ बर्तन रखें हुए है, जैसे कि चकला और बेलन, इसके अलावा रसोई में इस्तेमाल के दूसरे बर्तन रखे गए हैं.

आज हम आपको AI के जरिए दिखाएंगे कि 500 साल पहले सीता रसोई कैसे दिखाई देती थी. 

इन तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि माता सीता किस तरह रसोई में खाना बनाती थी. 

इसमें यह भी देखा जा सकता है कि रसोई में माता सीता की राम किस तरह मदद कर रहे हैं.