Jan 9, 2024, 02:08 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर के साथ उतरेगा पूरा त्रेता युग 

Smita Mugdha

अयोध्या में राम मंदि लगभग बनकर तैयार हो गया है और मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है.

इस परिसर में सिर्फ भगवान श्री राम का मंदिर ही नहीं, बल्कि सात और मंदिरों का भी निर्माण किया जा रहा है.

इसमें महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषाद राज, माता शबरी और देवी अहिल्या का मंदिर बनाया जाएगा. 

इसके अलावा और छोटे-छोटे मंदिरों को भी बनाया जा रहा है. जो श्रद्धालुओं को त्रेता युग से जुड़ाव महसूस कराएंगें.

दरअसल अयोध्या को त्रेता युग के मॉडल पर तैयार करने की कोशिश हो रही है. 

कॉरिडोर से लेकर अलग-अलग मंदिर बनाए जा रहे हैं.परिसर में मंदिर के चारो कोनों पर छोटे मंदिर भी बनाए जाएंगे.

उत्तरी दिशा में मां अन्नपूर्णा का मंदिर, दक्षिण में प्रभु के प्रिय भगवान हनुमान का मंदिर बनेगा. 

अयोध्या में सड़कों के किनारे सूर्य स्तंभ लगाए जा रहे हैं, जो भगवान राम के सूर्यवंशी होने के प्रतीक को दर्शाते हैं. 

अयोध्या में रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्म भूमि पथ तैयार किए गए हैं.