Sep 27, 2023, 12:15 AM IST

भारत में यहां है कुंवारों का गांव

Kavita Mishra

भारत गांवों का देश है, भारत की संस्कृति और खूबसूरती दिखाते गांव ही देश की असली धरोहर हैं. यहां पर कुछ गांव ऐसे हैं, जिनकी कहानियां बहुत प्रचलित है. 

क्या आपको पता है कि भारत का एक गांव ऐसा भी है, जिसे कुंवारों का गांव कहा जाता है. यह सुनने और पढ़ने में थोड़ा अजीब हो सकता है, हालांकि ऐसा सच में है कि भारत में एक ऐसा गांव है.

अब आपको लग रहा है कि ऐसा कौनसा गांव है, चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं. 

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस गांव को कुंवारों का गांव क्यों कहा जाता है.  इस गांव में कई लोग ऐसे जिन्होंने कभी शादी नहीं की है. इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. 

इस गांव के लड़कों की शादी ना होने के पीछे के अलग-अलग कारण बताए जाते हैं. यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है.

इस गांव के लोगों को सड़कों से लेकर पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी बहुत परिश्रम करना पड़ता है. ऐसे में कोई अपनी लड़की की शादी इस गांव में नहीं करना चाहता है.

इसके अलावा इस गांव में स्कूल और शिक्षा का भी हाल कुछ खास नहीं हैं. ऐसे ही कुछ कारणों की वजह से गांव के लड़के कुंवारे हैं. 

इस गांव में पहली शहनाई साल 2017 में बजी थी, जब यहां रहने वाले एक शख्स ने गांव से बाहर किसी महिला से शादी की थी. इससे पहले यहां रहने वाले लोग गांव से बाहर ही जाकर शादी करते थे. 

भारत का यह अनोखा गांव बिहार राज्य के कैमूर जिले के अधौरा तहसील में बरवां कला गांव है.